
इन साहब को कौन सिखायेगा यातायात के नियम, जुर्माना लगाने वाले भी गायब
पीलीभीत। शासन ने बाइक सवारों के लिए यातायात के नियम बहुत सख्त कर दिए हैं। जुर्माने की राशि भी बढ़ा दी है परंतु इन्हें चेक करने वाला कोई नहीं है। पूरनपुर में कुछ लोग इतना अधिक सामान बांधकर बाइक पर चलते हैं कि बैलगाड़ी भी फेल हो जाए। ऐसा ही एक फोटो लिया है फोटोजर्नलिस्ट शैलेंद्र सिंह ने। देखिए इतना अधिक सामान लदा है-
अब बताइए इन साहिबान पर कौन जुर्माना लगाएगा और कौन इनका चालान कटेगा।