देर रात तक एसएसबी की टीम नहीं ढूंढ पाई नहर में गिरा बच्चा

गजरौला- पीलीभीत माधोटांडा रोड पर कल्यानपुर नौगवां नहर की पुलिया पर आज करीब 1 बजे कार और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए जिसमें से एक 5 वर्षीय बालक नहर में गिर गया था जी अभी लापता है। जिसको एसएसबी की राहत बचाव टीम तलाश कर रही है। देर रात तक चले अभियान में भी बच्चा का कोई सुराग नहीं लग सका।


बिलसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम कनपुरिया निवासी प्रभु दयाल पुत्र छोटेलाल (40) बेटा अनमोल (5) साला पवन पुत्र राम भरोसे (19) साली लालता देवी पुत्री राम भरोसे (18) बिथरा से दावत खाकर वापस अपने घर जा रहे थे। पीलीभीत माधोटांडा रोड पर कल्यानपुर नौगवां नहर की पुलिया पर माधोटांडा से तेज रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मार दी ।टक्कर इतनी जोर से थी लगी कि प्रभु दयाल ,अनमोल और पवन पानी से भरी नहर में जा गिरे वही लालता देवी बाइक के साथ दस मीटर दूर जा गिरी। ग्रामीणों ने प्रभु दयाल और पवन को पानी से बाहर निकाल लिया। बेहोशी की हालत में बच्चे के बारे में कुछ नहीं बता पाए। घायलो को होश आने पर उन्होंने बताया कि बच्चा कहां है। तब ग्रामीणों ने बच्चे को नहर में ढूंढने का भरसक प्रयास किया लेकिन असफल रहे ।मौके पर पहुंचे  चौकी इंचार्ज सुभाष चंद्र ने 108 एम्बुलेंस न पहुंचने पर घायलों को डायल 100 से ही जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ललिता देवी की हालत गंभीर बनी हुई है । बच्चे को ढूंढने के लिए एसएसबी की राहत बचाव टीम को बुलाया गया ।

थाना गजरौला एसएचओ नरेश चंद्र कश्यप और सदर तहसीलदार विवेक कुमार मिश्रा ने एसएसबी टीम के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया । देर रात तक चले सर्च ऑपरेशन में बच्चे का कोई सुराग नही लग सका। नहर में बच्चा गिर जाने की खबर से पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
तहसीलदार श्री मिश्रा ने बताया कि जल्द ही बच्चे को ढूंढ लिया जाएगा। नहर का पानी बंद करा दिया गया है। सुबह होते ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। वही नहर की मुख्य पुलियों पर रात में पुलिस की गस्त लगा दी गई है। जिसमें कल्यानपुर पुलिया, नौगवां पुलिया , दियूरी हाल्ट पुलिया और मानपुर पुलिया सम्मिलित है।

रिपोर्ट-राकेश बाबू 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image