चलती लाइन पर गिरा पेड़, ग्रामीण की करंट लगने से मौत
गजरौला। गजरौला थाना क्षेत्र के ग्राम पिडरा निवासी जोगा सिंह के भतीजे गुरसेवक सिंह ने गजरौला थाने मैं तहरीर देकर बताया है की बिजली विभाग की लापरवाही से उसके चाचा जोगा सिह की करंट लगने से मृत्यु हो गई। गजरौला थाना
प्रभारी नरेश कश्यप ने वताया है कि डेड बॉडी पीएम के लिए भेज दी गई। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अवर अभियंता विद्युत खंड माधोटांडा जयपाल सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि जोगा सिंह बिना किसी
शट डाउन वा सूचना दिए चलती लाइन के बराबर में पेड़ काट रहा था। पेड़ चलती लाइन पर गिर गया। लाइन का तार टूटकर जोगा सिंह के ऊपर गिर गया। जिससे करंट लगने से उनकी मृत्यु हो गई।।
रिपोर्ट- महेंद्र पाल गजरौला
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें