
कटान प्रभावित राहुलनगर में “दीवार की नेकी”, बांटी राहत
पूरनपुर। नेकी की दीवार संस्था द्वारा राहुल नगर में कटान पीड़ितों के लिए राहत सामग्री की व्यवस्था की गई। जिसमें एक कुंटल दाल चावल, 50 साड़ियां, 300 लंच पैकेट, बेघर हुए लोगों के लिए अस्थाई घर बनाने के लिए तरपाल जुटाकर लोगो को दिए गए। इस कार्यक्रम में निरंजन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, नेकी की दीवार से अमनदीप सिंह, हरविंदर सिंह, राहुल सक्सेना, नायब तहसीलदार अनुराग सिंह, पूर्ति निरीक्षक वीर सिंह, हिंदुस्तान के तहसील प्रभारी नवीन अग्रवाल आदि मौजूद रहे। स्थानीय प्रधान इस कार्यक्रम के माध्यम से
दवाइयां कोलगेट और मॉर्टिन क्वाइल आज ग्रामीणों को दिया गया। इस संस्था में खालसा एड के लोगों ने भी रहे।


