शारदा की धार मे पलटी नाव, एसएसबी के जवानों ने रेस्क्यू कर 7 लोगों की बचाई जान, दो लापता

माधोटांडा। थाना क्षेत्र में बहने वाली शारदा नदी की धार में पलटी नाव, बैठे लोगों में मची चीखा पुकार। एसएसबी की टीम ने किया रेस्क्यू। बचाई 7 लोगों की जान, दो लापता। मौके पर पहुंची पुलिस और देखने वालों की बड़ी भीड़।


बुधवार की शाम थाना माधोटांडा क्षेत्र रमनगरा पुलिस चौकी के अंतर्गत शारदा सागर डैम की तलहटी में बहने वाली शारदा नदी के पार से अपने घर वापस आते समय एक नाव नदी की धार में अचानक पलट गई नाव में बैठे हुए लोगों के बीच चीखा पुकार मच गई। शारदा नदी की धार में लोग बहने लगे। नदी के किनारे वालों ने जब यह मंजर देखा तो दंग रह गए। आनन-फानन में

ग्रामीण लोग नदी के किनारे इकट्ठे होने लगे। इतने में ही सूचना पर एसएसबी की 49वी वाहिनी राहत बचाव दल नगरिया कट के जवान वहां मौके पर पहुंचे और दिलेरी के साथ जवानों ने अपनी जान की चिंता ना करते हुए मोटर बोट के सहारे नदी की धार में बह रहे 7 लोगों को रेस्क्यू कर उनकी जान बचा ली पर समाचार लिखे जाने तक दो लोगों का पता नहीं चल सका। रमनगरा पुलिस चौकी इंचार्ज संजय यादव भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

शारदा की धार में नाव पलटने का समाचार क्षेत्र में आग की तरह फैल गया।
शारदा सागर जलाशय की की तलहटी में बंगाली बाहुल्य क्षेत्र की कॉलोनी में निवास करने वाले कुछ ग्रामीणों शारदा नदी के पार ढकिया ताल्लुक महाराजपुर की थारू वस्ती, गोरख डिब्बी, लोग निवास करते हैं और रमनगरा, पुरैना  आदि गांव के लोग अपनी खेती बाड़ी के काम के लिए शारदा नदी के पार आते जाते हैं। पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि काम करके 9 लोग नाव से लौट रहे थे जिनमें से 7 लोगों को बचा लिया गया और 2 लोगों की तलाश की जा रही है।

रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000