
हाईटेंशन बिजली लाइन का तार टूटकर गिरने से भैस की हुई मौत
गजरौला। थाना क्षेत्र के ग्राम शिवनगर निवासी नत्थू लाल पुत्र आसेराम अपनी भैंस को शिवनगर की नहर में नहलवाने ले गए थे। नहर से भैंस को घर ले जाते समय 11 हजार वोल्ट की लाइन का तार टूट कर भैंस के ऊपर गिर गया। मौके पर भैंस मर गई। जिसकी सूचना जेई को दे दी गई। मौके पर जाकर जेई ने जांच पड़ताल की। जेई जयपाल सिंह ने बताया कि जो मुआवजा नियमानुसार मिलेगा वह दिलवाया जाएगा।
तीन दिन पूर्व गई थी किसान की जान
3 दिन पूर्व बिजली का तार गिरने से पिंडरा निवासी जोगा सिंह की मौत हो गई। आज फिर एक तार टूटने से किसान की भैंस मर गई। लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी केवल सांत्वना ही दे रहे हैं। लेकिन बिजली की व्यवस्था ठीक करवाने का कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है।
रिपोर्ट- महेंद्रपाल