
फिर मरा बाघ, नहर में तैरता शाहजहाँपुर सीमा तक पहुचा शव, देखिये लाइव नजारा
पीलीभीत। बाघों के लिए संरक्षित पीलीभीत टाइगर रिजर्व में फिर से एक बार मरने की खबर है। इसका शव हरदोई ब्रांच नहर में तैरता हुआ टूटे पुल के पास देखा गया। यह शब शाहजहानपुर सीमा में प्रवेश कर गया है। अभी तक इसे निकालने के लिए कोई वन अधिकारी नहीं पहुंचे हैं। देखिए लाइव वीडियो-
मौके पर काफी अधिक भीड़ जुटी हुई है और लोग बाघों के लगातार मरने पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें