
रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन ने हिंदी दिवस पर कराई हिंदी कविता प्रतियोगिता, दिए सम्मान
पूरनपुर। आज दिनांक 14 सितंबर 2019 रोटरी क्लब ग्रीन पूरनपुर द्वारा हिंदी दिवस के मौके पर प्राइमरी स्कूल निकट गांधी पार्क में हिंदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमें स्कूल के बच्चों द्वारा हिंदी कविता की प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें 20 सफल बच्चों को कापी व पेन देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ 5 हिंदी अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया। इससे पूर्व भी इस संस्था द्वारा 20 अध्यापकों को सम्मानित किया जा चुका है। संस्था के सभी सदस्य काफी संख्या में मौजूद रहे। हिंदी दिवस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक मनाया गया
इस मौके पर अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, सचिव अमित गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल द्वितीय, संदीप कुमार सिंह, संस्थापक डॉक्टर दिनेश गुप्ता, नीरज गुप्ता, डॉक्टर सुधाकर पांडे, अजय गुप्ता, बृजेश गुप्ता, संदीप गुप्ता, संजीव गुप्ता एवं काफी सदस्य मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक मनाया गया।
संस्था द्वारा सम्मानित शिक्षकों को नेशन वेल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया।