
पूरनपुर मैगलगंज हाइवे पर बन गए गड्ढे, टोल वसूल रहे परन्तु नहीं कराई जा रही मरम्मत
घुंघचाई। पूरनपुर मैगलगंज हाईवे NH 730 A पर कई जगह बरसात के कारण गड्ढे बन गए हैं। विभाग के अफसर जांच पड़ताल कर गये लेकिन इस पर मरम्मत के नाम पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे आए दिन राहगीर गहरे गड्ढे में गिरकर घायल हो रहे हैं। हैरत की बात तो यह है कि मरम्मत के नाम पर टोल टैक्स भी वसूला जा रहा है। शिकायत के बावजूद मरम्मत कार्य नहीं किया जा रहा है।
घुंघचाई गांव से होकर पूरनपुर मैगलगंज हाईवे का निर्माण 2 वर्ष पूर्व हुआ था जिसकी मरम्मत की जिम्मेदारी अभी कार्यदाई संस्था के पास है लेकिन मरम्मत के नाम पर इस गांव के अलावा कई जगह सड़क पूरी तरीके से जर्जर हो चुकी है और आए दिन बड़े हादसे हो रहे हैं। घुंघचाई गांव के पेट्रोल पंप के पास हाईवे के किनारे बरसात के कारण गहरा गड्ढा हो गया है जिसमें आए दिन बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। मामले को लेकर के लोगों ने कार्यदाई संस्था के लोगों से मरम्मत कार्य करवाए जाने की मांग की थी। इस पर अमल आज तक नहीं हुआ। गांव के ही छोटे बाजपेई के अलावा पूर्व प्रधान वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि यहां पर बैंक भी स्थापित है जो राहगीरों के लिए गहरा गड्ढा होने के कारण मुसीबत का सबब बनी हुई है। इसकी मरम्मत कराई जानी चाहिए लेकिन अधिकारी मांग के बावजूद इस पर कोई अमल नहीं कर रहे हैं जिससे लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें