
अंधेरनगरी : गांधीनगर का सरकारी पशु चिकित्सक पलिया में क्लीनिक चला कर मुफ्त में ले रहा है वेतन, एसडीएम से शिकायत में खुली पोल
हजारा (पीलीभीत) । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चिकित्सा व्यवस्था सुधारने की बात कर रहे हैं परंतु यहां तो एक ऐसा डॉक्टर भी है जो बिना ड्यूटी किए ही पूरा वेतन ले रहा है और साथ में अपना चिकित्सालय चला कर मोटी कमाई कर रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ योगी बाबा का बुलडोजर कब निकलेगा इस बात की चर्चा आज हजारा क्षेत्र में रही। लोगों का कहना है कि ऐसे डॉक्टर को सेवामुक्त करके उनसे वेतन की पूरी रिकवरी करनी चाहिए और अर्जित संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जाना चाहिए परंतु अधिकारी कार्यवाही के नाम पर टालमटोल करते नजर आए। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर बसे गांधीनगर गांव के सरकारी पशु चिकित्सक द्वारा ऐसा छल किया जाना बेहद शर्मनाक व सरकारी सेवा नियमावली के विपरीत माना जा रहा है।
गांधीनगर के पशु अस्पताल में तैनात चिकित्सक बगैर ड्यूटी के वेतन लेकर शासन-प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहा है । आरोप है कि लखीमपुर खीरी के पलिया कलां में क्लीनिक चला कर मोटी कमाई कर रहा है । इसका खुलासा तब हुआ जब एक युवक ने आज पूरनपुर एसडीएम द्वारा लगाए जनता दरबार मे आकर शिकायत कर दी ।
पीलीभीत जिला की पूरनपुर तहसील के हजारा में 16 ग्राम पंचायतें शारदा नदी के पार हैं । जहां बीहाड इलाका होने की वजह से अधिकारी जांच करने नहीं पहुंच पाते हैं । इसका फायदा उठाने का तब खुलासा हुआ जब गांधीनगर के अजय कुमार ने पशु अस्पताल में चिकित्सक के न आने की पोल खोल दी । इतना ही नहीं डॉक्टर बगैर ड्यूटी के ही सरकारी वेतन ले रहा है । जिसकी पुष्टि एसडीएम के सामने ग्राम प्रधान रामकृपाल वर्मा ने खुद की । मौजूद लोगों ने बताया है चिकित्सक पिछले काफी समय से कागजों में ड्यूटी कर सरकार की आंखों में धूल झोंक कर वेतन निकाल रहा है और लखीमपुर खीरी के पलिया कलां शहर में प्राइवेट क्लीनिक खोलकर उपचार करके मोटी कमाई कर रहा है । तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता ने मामला दर्ज कर जांच करवा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है ।
रिपोर्ट-बबलू गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें