♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

रेलवे फाटक बनने की बात सुन खुशी से झूम उठे ग्रामीण

लंबे समय से ग्रामीण कर रहे थे मांग
समपार रेलवे फाटक की खबर से ग्रामीणों में खुशी

गजरौला। पीलीभीत पूरनपुर रेल खंड पर माला स्टेशन के पश्चिम और दियूरी हाल्ट के पूर्व में रेलवे क्रॉसिंग संख्या 199 सी पर समपार रेलवे फाटक बनाया जाएगा । जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई। लंबे अरसे से ग्रामीण की मांग थी कि अंडर पास रेलवे क्रॉसिंग ना बनाकर समपार क्रॉसिंग बनाई जाए। लिंक पर क्लिक करके सुनिये क्या बोला ग्रामीण-

https://youtu.be/8ft-j9MMcAo

ब्रॉड गेज रेलवे लाइन का काम तेजी से चल रहा है महुआ रेलवे क्रॉसिंग (199सी) पर अंडरपास बनाए जाने की खबर मिलने के बाद से ग्रामीणों की नींद उड़ गई। अंडरपास बनाए जाने से होने वाली दिक्कतों को ग्रामीणों ने पत्र के जरिए सांसद वरुण गांधी को बताया। पत्र में लिखा की रेलवे क्रॉसिंग से लगभग दो दर्जनों गांव का आवागमन है वही गन्ना बहुल्य क्षेत्र होने से बड़े वाहनों से गन्ना चीनी मिल तक जाता है। खेती के साधन जैसे ट्रैक्टर ट्रॉली कंबाइन आदि निकलने में भी दिक्कतें होती। कटना नदी पास में होने से अंडर पास में जलभराव की भी समस्या बन जाती इन सभी समस्याओं को देखते हुए सांसद श्री गांधी ने रेल मंत्रालय को पत्र लिख रेलवे क्रॉसिंग को समपार फाटक बनाए जाने की बात कही थी। वहीं कामरेड बाज सिंह भुल्लर के नेतृत्व में रामदयाल गौतम देवदत्त मौर्य लालता प्रसाद मौर्य ज्वाला प्रसाद राम विलास मौर्य टीकाराम वर्मा राम बहादुर पासवान गयादीन प्रजापत आदि जिलाधिकारी से मिले थे और उन्होंने टाइगर रिजर्व से सटे होने से अंडरपास में वन्यजीवों के बैठने से ग्रामीणों को खतरा का अंदेशा जताया। रेल मंत्रालय ने ग्रामीणों की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए रेलवे क्रॉसिंग को समपार फाटक बनाने का फैसला लिया गुरुवार को पहुंची रेल विभाग की टीम ने ग्रामीणों को बताया कि अब रेलवे क्रॉसिंग अंडर पास नहीं बल्कि समपार रेलवे फाटक बनाया जाएगा इस खबर से ग्रामीण खुशी से उछल पड़े। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग एक साल से हम लोग समपार रेलवे फाटक की मांग कर रहे थे। जिसके लिए हम लोगों ने धरना प्रदर्शन भी किया था।

रिपोर्ट-राकेश बाबू 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image