
हजारा क्षेत्र में पैर पसार रहा खसरा, डॉक्टरों को भनक तक नहीं
हजारा। गौतमनगर में खसरे से बालिका समेत कई बच्चे पीड़ित चल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग रोकथाम के लिए कोई उपचार नहीं कर रहा है। इससे पीड़ित इलाज के लिए इधर उधर भटक रहा है।
सरकारी अस्पताल भरतपुर हजारा के गांव गौतमनगर में इन दिनों अनिल कुमार की पांच वर्षीय पुत्री सुहानी कई दिनों से खसरे से पीड़ित चल रही है। इसके अलावा गांव के शंकर भी अपनी पुत्री आरती का इलाज खसरे का करवा रहा है। गांव में फैली बीमारी से कई लोग पीड़ित चल रहे हैं। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग लापरवाह बना हुआ है। रोकथाम के लिए कोई उपचार नहीं कराया जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरतपुर के चिकित्सा प्रभारी मनोज कुमार ने खसरा के बारे में अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं । रिपोर्ट-बबलू गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें