
लखनऊ सम्मेलन में छाये पीलीभीत के प्रधान, पंचायती राज मंत्री को सौंपी कृपाण
पोलीभीत। लखनऊ में आज हुए अखिल भारतीय प्रधान संगठन के राज्य सम्मेलन में पीलीभीत से सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष सहित जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित की अगुवाई में
डेढ़ सौ प्रधान पहुंचे और भाग लिया। कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री पहुंचे थे। आशुतोष ने बताया कि मंत्री जी को
पीलीभीत प्रधान संघ की ओर से तलवार भेंट की एवँ माल्यार्पण कर स्वागत करने का अवसर सबसे पहले
पीलीभीत को मिला। पीलीभीत की प्रमुख समस्याओं से मंत्री जी को अवगत करवाया। राष्ट्रीयता अध्यक्ष के साथ सभी ने फोटो भी लिए।



