
बिजली पोल से टकराई सपा जिलाध्यक्ष की गाडी मचा हड़कंप
दुर्घटना में मरे करेलिया प्रधान के घर शोक जताने जा रहे सपा जिलाध्यक्ष भी हुए घायल
कलीनगर : माधोटांडा-खटीमा रोड पर स्थित डगा पेट्रोल पंप के पास सपा जिलाध्यक्ष आनंद सिंह यादव की कार बिजली पोल से टकरा गई। टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई वहीं बिजली का पोल भी टूट गया। कार में सवार आनंद सिंह यादव के भी चोटें आई हैं। बिजली पोल से कार टकराने से मौके पर हड़कंप मच गया।

सूचना पर माधोटांडा एसडीओ दीपक नेगी मौके पर पहुंच गए। आनंद सिंह यादव शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में मरे ग्राम प्रधान अजय यादव को देखने उनके गांव करेलिया जा रहे थे। सूचना पर पूर्व विधायक प्रीतम राम भी मौके पर पहुंच गए। सपा जिलाध्यक्ष का ड्राइवर अर्जित सिंह भी घायल हो गया। बताया जा रहा है कि चालक के दौरा पड़ने पर कार बिजली पोल में घुस गई थी।
रिपोर्ट-इजहार खान
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें