
बरखेड़ा बीएचएल का रक्तदान शिविर संपन्न, 32 यूनिट रक्त डोनेट
*पीलीभीत जिले की बजाज बरखेड़ा- हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शाम बजे तक ३२ यूनिट रक्त दिया जा चुका था। शिविर का उदघाटन चीनी मिल उपाध्यक्ष जेएस जादौन ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर कारखाना प्रबंधक प्रभात श्रीवास्तव, महाप्रबंधक सुखबंत सिंह, महाप्रबंधक ललित तोमर, उप प्रबंधक मेडिकल डा देवकीनंदन शर्मा,शिवेश कुमार सिंह,रजत चतुर्वेदी आदि अधिकारी उपस्थित थे। शिविर में बजाज हिंदुस्तान के कर्मचारियों द्वारा इस सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया। इसमें भूपेश पंत, जितेंद्र तिवारी, सूशील चतुर्वेदी,पीके अरोड़ा,केशरी सिंह,दिनेश चंद्र द्विवेदी,नीलेश गवांडे,आ
काश दीप, अतुल श्रीवास्तव,अंगद सिंह,रवि तिवारी,एमजेड मेहंदी,आर एम चौहान, कौशिक-डे,अरुलराज, संजीव पांडेय,जगदीप कौर,रजत चतुर्वेदी आदि द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान के सफल आयोजन में जिला कांउसलर अमरीन फातमा,डीईओ मनोज यादव, एलटी कपिल वैश्य, फार्मासिस्ट गौरव कुमार,संजय,विवेक दीक्षित और हुकुम सिंह ने सहयोग प्रदान किया।*
*रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट*
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें