कुम्भ मेले में गायब हो गया मटहना का राजेश

घुंघचाई : प्रयाग में कुंभ मेले में गया युवक स्टेशन पर पहुंचने से पहले साथियों से बिछड़ गया। युवक की खोज के काफी प्रयास किए गए लेकिन उसका पता नहीं चल सका।मामले की तहरीर पुलिस को देकर युवक की बरामदगी की गुहार लगाई है।
प्रदेश सरकार द्वारा प्रयागराज में कुंभ मेले को लेकर प्रशासन व्यवस्था काफी चौकस है लेकिन फिर भी लोग मेले में अपनों से बिछड़ रहे हैं। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मटेहना निवासी राजेश पुत्र कालीचरण 9 जनवरी को किसान यूनियन की रैली के दौरान गांव के लोगों के साथ कुंभ मेले में गया था।वहां से युवक और उसके साथी 15 जनवरी को घर वापस आने के लिए प्रयागराज स्टेशन पर आ रहे थे। तभी युवक अपने साथियों से बिछड़ गया। जिसको खोजने के लिए संभावित जगहों पर खोजबीन की गयी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। मामले के बारे में प्रयागराज मेला प्रशासन को भी अवगत कराया गया। वहीं युवक के पिता ने अनहोनी की आशंका को लेकर पुलिस में अपने पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराने को लेकर शिकायती पत्र दिया है।

रिपोर्ट-सीपी सक्सेना

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000