
टीम इंडिया ने दूसरा टी 20 क्रिकेट मैच 7 विकेट से जीता, देर तक टीवी से चिपके रहे लोग, मनाया जश्न
मोहाली-टीम इंडिया ने दूसरा टी20 क्रिकेट मैच 7 विकेट से जीत लिया है । पहला मैच 15 सितंबर को धर्मशाला में भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया था। पहले फील्डिंग करते हुए टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवर में 149 रन पर रोक दिया था। 150 रन का लक्ष्य टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जिसमें मुक्त योगदान भारतीय कप्तान विराट कोहली का रहा। जिन्होंने आकर्षक अर्धशतकीय पारी खेली। मैच को लेकर देर तक लोग टीवी से चिपके रहा है हमारे रिपोर्टर सुखलाल वर्मा ने बताया कि गांव में भी लोग देर तक टीवी से चिपके रहे और लोगों ने जीत पर खुशी मनाई आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें