
नानकपुरी गुरुद्वारा में संत बाबा सुखदेव सिंह की बरसी पर हुआ समागम, लाइव देखिये पूरा कार्यक्रम
दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न, लंगर में छका प्रसाद
पूरनपुर। हर वर्ष की तरह बाबा सुखदेव सिंह जी नानकपुरी वालों की बरसी पर आज

नानकपुरी गुरुद्वारा में महान समागम हुआ। लाइव देखिये कितना मनोहारी था समागम-
जिसमे पूरे क्षेत्र से लगभग 1 लाख श्रद्धालु भक्तों ने पहुचकर हाजिरी लगाई व दूर दूर से आये संत व जत्थों ने गुरु की महिमा का बखान किया।
पूरे समय गुरु का लंगर अटूट बरताया गया। गुरुद्वारा परिसर के आसपास मेले जैसा माहौल रहा।

सुरक्षा के लिहाज से पुलिस भी मुस्तैद रही। अनेकों विशिष्ट जन भी कार्यक्रम में आये।
पूरनपुर के गायत्री परिजन सन्दीप खंडेलवाल ने भी इस कार्यक्रम में पहुंचकर वाहेगुरु जी के चरणों मे मत्था टेका एवं
संत बाबा निर्मल सिंह जी और बाबा सुरजन सुरजन सिंह जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। लंगर में संगत ने प्रसाद पाया।
माता बहनों ने प्रसादा तैयार कराने में सहयोग किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें