गांव का निरीक्षण करने गए थे डीएम, कब्जेदार को पकड़वाया, सफाई कर्मचारी निलंबित, ग्राम प्रधान को थमाया नोटिस
बदायूँ । 19 सितम्बर को डीएम को गांव में भ्रमण के दौरान रास्ते में घूरा, नेत्रपाल के घर के आगे पुलिया टूटी एवं अनुभव शर्मा के घर के आगे गंदगी मिली। डीएम ने ग्राम प्रधान को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। ओमवीर ने बताया कि सफाई कर्मचारी कृष्णा देवी सफाई करने गांव में नहीं आती है एवं 3500 रुपए प्रतिमाह पर उससे सफाई कराती हैं। डीएम ने सफाई कर्मचारी को निलंवित करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कन्यादेवी के घर के आगे बने स्वच्छ शौचालय को अच्छी स्थिति में देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। पंचायत घर में भुट्टा भरा देख डीएम ने प्रधान से पूछा कि यह किसका भुट्टा है तो किसी ने बताया कि गांव के जाकिर ने जबरन पंचायत घर में भुट्टा भर रखा है एवं कमरुद्दीन ने पंचायत घर का गेट तोड़ दिया था। डीएम ने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि जाकिर एवं कमरुद्दीन को थाने में बंद किया जाए एवं 25000 रुपए जुर्माना वसूलकर गांव निधि में जमा कराया जाए।
गुरुवार को विकासखण्ड जगत अन्तर्गत ग्राम खरखोली बुजुर्ग का जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इससे हड़कंप मचा रहा।
रिपोर्ट- मुहम्मद नईम
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें