
पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद को योन शोषण मामले में एसआईटी ने मुमुक्षु आश्रम से किया गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से ताजा खबर आई है।
भारत के पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद अब कानून के शिकंजे में उलझ गए हैं। अपने ही ला कालेज की स्टूडेंट से रेप करने के आरोपी पूर्व केंद्रीय ग्रह राज्य मंत्री और बीजेपी नेता चिन्मयानंद को आखिरकार आज गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता की ओर से विडियो जारी किए जाने के बाद से चिन्मयानंद की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी।
खबरों में बताया गया कि उन्हें एसआईटी ने उनके शाहजहांपुर स्थित मुमुक्षु आश्रम से गिरफ्तार किया है। फिलहाल उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इसके बाद आज ही उन्हें कोर्ट में भी पेश किया जाएगा। ध्यान रहे पीड़ित छात्रा ने चिन्मयानंद को गिरफ्तार न किए जाने पर आत्महत्या करने की धमकी दी थी। बुधवार को चिन्मयानंद की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें जिला
अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीजेपी नेता पर अपने ही कॉलेज की लॉ स्टूडेंट से रेप करने का आरोप है। पीड़िता की ओर से लगातार कई विडियो जारी कर चिन्मयानंद पर आरोप लगाए गए थे। हालांकि चिन्मयानंद और उनके समर्थक लगातार कह रहे थे कि वह निर्दोष हैं और उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
लोगों ने बताया कि एसआईटी व शाहजहाँपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी चिन्मयानंद को भारी पुलिस फोर्स के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस स्वामी चिन्मयानंद का जिला अस्पताल में मेडिकल करा रही है।
अस्पताल में भारी फोर्स तैनात है। लोगों को अंदर जाने से रोका जा रहा है। बाद में उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें