
सोंधा प्रकरण की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू, बयान दर्ज कराने एसडीएम दफ्तर पहुँचे दर्जनों ग्रामीण
पूरनपुर। सोंधा गांव में हुए पुलिस पब्लिक संघर्ष मामले में जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए थे। पूरनपुर के उप जिलाधिकारी चंद्रभान सिंह को इस मामले में जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। 1 सप्ताह के अंदर कोई भी अपने बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचा। आज सोंधा गांव के करीब 5 दर्जन ग्रामीण अपने बयान दर्ज कराने एसडीएम के कार्यालय में पहुंचे हैं। कई लोग बयान दर्ज करा चुके हैं और कई लोग लाइन में लगे हुए हैं। प्रधान अनूप कुमार सिंह को ग्रामीण निर्दोष बता रहे हैं और पूरे मामले में पुलिस की गलती बताते हुए बयान दर्ज करा रहे हैं। प्रधान के भाई नवीन सिंह ने बताया कि अधिकांश ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान बेकसूर हैं उन्हें तुरंत छोड़ा जाना चाहिए। ग्राम प्रधान उनके वृद्ध पिता सहित गांव में 10 लोग इस मामले में पुलिस की एफआइआर पर जेल में बंद हैं। ग्रामीणों की तरफ से केस तक दर्ज नही हो सका है।