
जरा बुजुर्ग में हुई कृभको की किसान सभा, बताईं योजनाएं
पीलीभीत। आज दिनांक 22.09.2019 को कृभको पीलीभीत द्वारा ग्राम जरा बुजुर्ग पर किसान सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए.के गौतम सहायक कृषि विकास अधिकारी पूरनपुर थे।
कृभको से कनिष्ठ क्षेत्र प्रतिनिधि विकाश सिंह पहुँचे। वरिष्ठ विक्रय प्रतिनिधि डी सी शुक्ला एवं लगभग 80 किसानों ने भाग लिया। इस किसान सभा कार्यक्रम में कृषको को कृषि
विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओ एवं कृभको के विभिन्न उत्पादों के बारे मे बताया गया। साथ ही किसानों को खेती मे लागत कम करके अधिक आय कैसे प्राप्ति इत्यादि बिषयो पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें