
घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म का प्रयास, रिपोर्ट दर्ज
गजरौला- क्षेत्र में छेड़छाड़ की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला गजरौला थाना क्षेत्र के ग्राम महुआ का है। महिला रात में अपने घर में सो रही थी। पड़ोस का गंगाराम पुत्र श्यामलाल महिला के घर में घुस गया और सो रही महिला को चरपाई पर दबोच लिया और महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया। चीखने चिल्लाने पर उसका पुत्र जाग गया और मौके पर ही गंगाराम को पकड़ लिया। किसी प्रकार अपने हाथ छुड़ा कर मौके से फरार हो गया। महिला ने सुबह थाने पहुंचकर तहरीर दी। इंस्पेक्टर नरेश चंद्र कश्यप ने महिला को कार्यवाही का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट-महेंद्रपाल शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें