
अरे यह क्या पूरनपुर में अवैध तरीके से अड्डा संचालित कर की जा रही मनमानी वसूली, लाइव देखिये पुलिस के बिना वर्दी के गुर्गे
पूरनपुर। पूरनपुर खुटार रोड के पिपरिया दुलाई चौराहे से अवैध रूप से वाहनों को चलाने का धंधा जोरों पर है । पुलिस के बिना वर्दी के बेंतधारियों द्वारा अवैध अड्डा संचालित करने का यह गोरखधंधा डंडे के बल पर फल फूल रहा है। देखिये लाइव नजारा-
इन गुर्गों द्वारा सरकारी बसों में यात्रियों को बैठने नहीं दिया जाता और जो अवैध रूप से इस अड्डे को चलवा रहे हैं । अगर कोई टैक्सी ड्राइवर बाहर से आकर सवारियां बैठा ले तो उसको धौंस दिखाई जाती है। लाइव देखिये किस तरह दिखाई जा रही बाहरी वाहन चालकों को धौंस-
रिपोर्ट-पंडित लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें