
पूरनपुर के उदरहा गांव में ग्रामीण के घर नकब लगाकर लाखों की चोरी
मेहमानी में पत्नी के साथ गया था ग्रामीण, घर पर सोए हुए थे बच्चे
पूरनपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उदरहा में बीती रात चोरों ने नकब लगाकर घर से सोने चांदी के जेवरात एवं नकदी पार कर दी। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। अभी तक रिपोर्ट दर्ज नही हो सकी है। उदरहा निवासी लालाराम अपनी पत्नी के साथ बंडा क्षेत्र में स्थित अपनी ससुराल गया था। घर पर दो बच्चे सोए हुए थे। ग्रामीण के घर में ना होने की भनक शायद चोरों को लग गई और उन्होंने पीछे दीवार में नकब लगाया और अंदर घुस आए। चोर घर में रखी 20 हजार की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात व जरूरी कागजात ले गए। चोर घर से एक बक्सा भी उठा लाये जिसे उन्होंने गांव के बाहर ले जाकर खंगाला और जरूरी चीजें लेकर फालतू आइटम फेंक कर फरार हो गए। इस बात की जानकारी लगते ही पुलिस को सूचना दी गई। घुंघचाई चौकी पुलिस गांव पहुँची और जांच-पड़ताल शुरू की है। अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
पुलिस गश्त सुस्त, अपराधी मस्त
जब से डायल हंड्रेड गाड़ियां चली हैं तब से स्थानीय पुलिस गश्त करने से परहेज कर रही है। यही कारण है की चोरियां बढ़ रही हैं। चोर मस्त हैं और अपराधियों के हौसले बढ़े हुए हैं। इस घटना को भी इसका ही परिणाम माना जा रहा है। इससे पहले पूरनपुर सहित कई जगह चोरियां हो चुकी हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें