वरिष्ठ अधिवक्ता बीडी शर्मा का निधन, शोक
पीलीभीत। जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता पंडित भगवान दास शर्मा का शनिवार को इलाहाबाद में निधन हो गया ।उनके बड़े पुत्र कमल किशोर शर्मा पीलीभीत में वकालत कर रहे हैं जबकि छोटा पुत्र क्षितिज किशोर शर्मा उच्च न्यायालय नैनीताल में अधिवक्ता है। उनके भतीजे अजय किशोर शर्मा भी पीलीभीत जिला मुख्यालय पर वकालत कर रहे हैं। जिले के गांव पिपरिया मंडन निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता भगवान दास शर्मा ने करीब चार दशक तक पीलीभीत में वकालत की। थोड़े दिन पहले वकालत करने इलाहाबाद उच्च न्यायालय चले गए और वहीं पर वकालत कर रहे थे शनिवार को उनका इलाहाबाद में निधन हो गया ।
परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस असीम आघात को सहन करने की शक्ति दें। ओम शांति, शांति, शांति।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें