
घुंघचाई में दूसरे दिन भी चोरों का दबदबा, 3 गावो के 5 स्थानों पर दी दस्तक
घुंघचाई। दूसरी रात भी चोरों का जलवा कायम रहा। 3 गांवों में अलग अलग 5 चोरियां की गई। प्राथमिक विद्यालय के रसोई घर का ताला तोड़कर चोरों ने गैस सिलेंडर कुकर भगोना और बर्तन पर हाथ साफ कर लिया। इसके अलावा घुंघचाई में सिलेंडर बैटरी के अलावा सिमरिया में मोबाइल चोरी किया गया। घटनाक्रम की जानकारी पीड़ितों को सुबह हो सकी ।मामले की प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा पुलिस को लिखित तहरीर दी गई है पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ लिया है। जिससे काफी कुछ मिलने का दावा किया जा रहा है। । मौसम की मार से आम जनमानस आर्थिक रूप से तंग हाल हो चुका है और इसी दौरान अगर घर में चोरी हो जाए तो मुसीबत और बढ़ जाती है। सोमवार की रात घुंघचाई चौकी क्षेत्र के उदरहा और सिमराया में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था लेकिन मंगलवार की रात भी चोर पूरी तरीके से सक्रिय रहे। घुंघचाई ग्राम पंचायत के गांव मदारपुर के प्राथमिक विद्यालय की रसोईघर के ताले तोड़कर चोरों ने गैस सिलेंडर प्रेशर कुकर भगोना थाली के अलावा अन्य सामान चोरी कर ले गए वहीं घुंघचाई गांव स्थित हाईवे के किनारे पेट्रोल पंप के पास सोनपाल की दुकान से एक सिलेंडर और कुछ ही दूरी पर रामू कश्यप के यहां भी चोरों ने सिलेंडर पर हाथ साफ कर लिए। गांव के पूरब नूर मोहम्मद के घर से ₹8000 की बैटरी पूरी कर ली। सिमरिया गांव निवासी दिव्यांग अनिल का महंगा मोबाइल भी उसी रात चोरी कर लिया गया। मामले की जानकारी लुटे पिटे पीड़ितों को सुबह जागने के बाद हुई।
घटनाक्रम की सूचना स्कूल के प्रधानाचार्य एकेश वर्मा की ओर से स्थानीय पुलिस को मुकदमा दर्ज कराने को लेकर दी गई। बाकी लोगों ने भी पुलिस को शिकायत की है। चोरी की वारदातों में संभावना के अनुसार चोरी की वारदातों में शामिल रहे एक आरोपी को भी पुलिस ने सिमरिया गांव से हिरासत में लिया है। अन्य की भी धरपकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें कई नाम सामने आ रहे हैं। 2 दिन तक लगातार चोरों द्वारा वारदातों को अंजाम देने से लोग खौफजदा हैं। प्रभारी चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया जो भी चोरी की घटनाएं हुई हैं उन घटनाओं को खोलने के अहम सुराग हाथ लग गए हैं। और इसका 2 दिन के अंदर खुलासा कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट- पंडित लोकेश त्रिवेदी