
जहरखुरानी गैंग का शिकार हुआ युवक, 70 हजार और मोबाइल लूटा
घुंघचाई। फैक्ट्री से काम करके घर वापस आ रहे युवक को रोडवेज बस में जहर खुरानी गिरोह ने नशीला पदार्थ खिलाकर 70 हजार की नगदी और मोबाइल पार कर लिया। बेहोशी हालत में रोडवेजकर्मियों को युवक अचेतावस्था में बस में मिला। परिजनों को घटनाक्रम की सूचना दी गई और उसको इलाज के लिए भेजा गया।
जमाना आधुनिक हो गया है और लोग बैंकिंग की सुविधा ऑनलाइन लाभ ले सकें लेकिन अज्ञानता वश ऐसा ना करके सफर में लोग जहरखुरानी गिरोह के सदस्य के शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही मामला घुंघचाई गांव निवासी अजय सिंह पुत्र महाराज सिंह के साथ घटित हुआ। युवक गुड़गांव में लंबे अरसे से फैक्ट्री में काम कर रहा था जो परिजनों को जरूरी कामों के लिए धन देने घर आ रहा था। तभी रोडवेज बस में जहर खुरानी गिरोह ने युवक को कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ पिला दिया जिससे वह अचेत हो गया और युवक के बैग में रखे₹70000 रुपए और महंगा मोबाइल पर गिरोह के लोगों ने हाथ साफ कर दिया। अचेतावस्था में युवक सरकारी बस में मिला जिसे रोडवेज कर्मियों ने पहचान होने के बाद घटाकर की सूचना परिजनों को दी और बेहोशी की हालत में युवक को उपचार के लिए सीएससी में भर्ती करवाया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें