
लाइव देखिये किस तरह विज्ञान के युग में वेद मंत्रों से हुआ बिजली ट्रांसफर का पूजन, विधायक के सामने उठीं समस्याएं
घुंघचाई। विद्युत सब स्टेशन पर उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया गया। जिसका विधायक ने उद्घाटन किया। लोगों को अब लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। इस दौरान समारोहपूर्वक वैदिक विधि विधान से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान लोगों ने अन्य बिजली समस्याओं के बारे में विधायक और अधिकारियों को अवगत कराया जिनकी समस्याओं के निदान के लिए कैंप लगाए जाने का निर्देश क्षेत्रीय विधायक द्वारा अधिकारियों को दिया गया। शासन द्वारा बेहतर विद्युत व्यवस्था को लेकर फरमान जारी किए गए हैं। इस कड़ी में घुंघचाई विद्युत उपकेंद्र से कई गांव के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की जाती है जो लो वोल्टेज होने के कारण उपभोक्ताओं के लिए जटिल समस्या थी। लोगों
की मांग पर विधायक बाबूराम पासवान के प्रयास पर विद्युत सब स्टेशन पर 10 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाया गया। जिसका भव्यता के साथ उद्घाटन किया गया। इस दौरान पुरोहित रामसनेही दीक्षित ने वैदिक विधि-विधान से पूजा अर्चना करवाई और मंत्र उच्चारण किए गए। सुनिये लाइव-
क्षेत्रीय विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि लोगों की मांग थी कि लो वोल्टेज की समस्या से कई काम प्रभावित होते थे जो अब नहीं होंगे इस दौरान विद्युत विभाग के एसडीओ मोहम्मद शोएब अंसारी ने लोगों को बताया की तहसील में पूरनपुर के बाद घुंघचाई विद्युत सब स्टेशन अब उच्च क्षमता का हो गया है। जिससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी। इस दौरान कार्यक्रम में वीरेंद्र प्रताप सिंह अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार, जेई मनोज कुमार, राजकुमार शुक्ला, दिनेश अवस्थी, संजीव अवस्थी, ज्ञानदीप, जगन्नाथ जितेंद्र सिंह प्रदीप अवस्थी रामप्रकाश प्रधान रामनिवास शर्मा यादव सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
विधायक को बताईं समस्याएं
कार्यक्रम के दौरान विधायक बाबूराम पासवान को ग्रामीणों ने बताया कि विभाग द्वारा गलत तरीके से विद्युत बिल भेजे जा रहे हैं और मीटर भी विभाग द्वारा पूरे गांव में नहीं लगाए गए हैं। इसके अलावा गांव में तार बदलवा जाने को लेकर लोगों ने अपनी बात रखी। जिस पर क्षेत्रीय विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इन समस्याओं को समय रहते दूर किया जाए और इसके लिए अतिरिक्त कैंप लगाकर समस्याओं का निदान वरीयता के साथ किया जाए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें