
सुतिया पुल पर आवागमन शुरू, मुख्य धार पर 15 तक करना होगा इन्तजार
पूरनपुर : शारदा नदी के धमारा घाट में यूं तो 15 नवंबर तक ही फूल बन जाना चाहिए था परंतु इस बार नदी में पानी अधिक रहने और लेटलतीफी के चलते अभी तक मुख्य धार पर फूल नहीं बन पाया है।

शनिवार को सुतिया पर चार पीठों का पुल बनाकर शुरू कर दिया गया। मुख्य धार पर पुल बनने में अभी करीब 10 दिन का वक्त लग सकता है। पुल निर्माण करने वाले ठेकेदार असलम कुरैशी ने बताया की मुख्य धार पर 16 या 18 पीपो का पुल बनना है। इसपर रविवार से काम शुरू होगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें