गजरौला इंस्पेक्टर बोले-मिलजुल कर मनाएं सभी लोग त्योहार
गजरौला। थाना गजरौला में आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा व विजयदशमी के उपलक्ष्य में गजरौला थाना प्रभारी नरेश कश्यप के नेतृत्व में पीस कमेटी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान एवं सम्मानित लोगों द्वारा भाग लिया गया। लोगों से अपने क्षेत्र में होने वाली समस्याओं के बारे में भी पूछा गया और पूछने पर किसी के द्वारा भी त्यौहार मनाने को लेकर कोई समस्या नही बतायी
गई। सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाते हैं। त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने का आश्वासन दिया गया। गजरौला थाना प्रभारी के द्वारा सभी को अवगत कराया गया कि यदि इस हेतु कोई समस्या उत्पन्न होती है तो तत्काल अवगत कराया जाए। जिससे समय रहते समस्या का निस्तारण किया जाएगा। *रिपोर्ट- महेन्द्रपाल शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें