
चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक चुनावी रैलियों पर बढ़ाई रोक, आज पूरनपुर में प्रस्तावित ब्राह्मण सम्मेलन टाला गया
भारत निर्वाचन आयोग ने #उत्तरप्रदेश सहित विधानसभा चुनाव वाले 5 राज्यों में राजनीतिक दलों द्वारा रैलियों, जनसभाओं, साइकिल/बाइक यात्राओं और रोड शो पर लगाए गए प्रतिबंध को 22 जनवरी 2022 तक बढ़ा दिया है। प्रतिबंध की अवधि 15 जनवरी को समाप्त हो रही थी। प्रतिबंध बढ़ने से पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान ने आज दोपहर बाद होने वाला ब्राह्मण सम्मेलन फिलहाल स्थगित कर दिया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के तहत आज का कार्यक्रम स्थगित किया है इसे आगे कराया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें