
कस्तूरी महोत्सव : पूरनपुर के स्वामी कॉलेज में भी हुई क्ले आर्ट प्रतियोगिता
पूरनपुर : जनपद में होने वाले कस्तूरी महोत्सव में सहभागिता के लिए स्वामी एजुकेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज क्ले आर्ट का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर प्रतिभा दिखाई। क्ले द्वारा बनाई गई मनमोहक कृतियों ने विद्यालय के संरक्षक मुख्य अतिथि सरदार भजन सिंह, पलजिंदर पाल सिंह, नीरज कुमार, लखबीर सिंह आदि शिक्षकों की उपस्थिति में नाना प्रकार की कृतियों की सराहना की गई। कक्षा 6 की छात्राओं ने गौरैया बचाओ अभियान का संदेश देते हुए बहुत सुंदर
रचना बनाई। कक्षा 7 व 8 के विद्यार्थियों ने क्ले की मदद से ज्वालामुखी विस्फोट तथा प्रदूषण नियंत्रण का संदेश देने वाली कलाकृतियों को बनाया। कक्षा 5 के विद्यार्थियों ने
समुद्री जीव जंतु की कृति बनाई जो अत्यंत मनमोहक रही। कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने कारखानों द्वारा उगले जा रहे धुएं तथा वायु प्रदूषण निवारक संदेश देने का अनूठा प्रयास किया। इस प्रकार प्रतियोगिता के अंत तक निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों के मॉडल ओं को चयनित कर कस्तूरी महोत्सव में विद्यार्थियों
की भागीदारी तय की। उक्त अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिका मौजूद रहे। सभी कार्यक्रम पत्रकार सौरभ पांडे के निर्देशन में हुए। श्री सौरभ क्ले आर्ट प्रतियोगिता के संयोजक भी हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें