लाइव देखिये विधायक बाबूराम ने कहां किया सीसी रोड का लोकार्पण
घुंघचाई। समारोहपूर्वक विधायक ने सीसी मार्ग का लोकार्पण किया और जनसभा में ग्रामीणों को शासन की बेहतर योजनाओं की जानकारी साझा की। इस दौरान लोगों ने भी कई मांगे विधायक से की जिनको पूरा कराने का आश्वासन दिया गया। क्षेत्र के गांव सिमरिया में सीसी मार्ग का उद्घाटन समारोहपूर्वक ग्रामीणों ने आयोजित किया था कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक बाबूराम पासवान के अलावा खंड विकास अधिकारी थे। लाइव देखिये प्रोग्राम-
ग्रामीणों द्वारा विधायक का भव्य स्वागत किया गया और इस दौरान सभा में बोलते हो विधायक ने कहा की शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं जिनका सभी को लाभ लेना चाहिए इस दौरान विधायक और खंड विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से सीसी मार्ग का लोकार्पण किया । ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे से गांव तक पक्की सड़क बनवाए जाने की मांग रखी।
जिस पर विधायक गंभीर हुए और बनवाए जाने का आश्वासन गांव के लोगों को दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एपीओ आदर्श कुमार वर्मा, ग्राम प्रधान जागेश्वर दयाल, हरद्वारी बर्मा, विशंभर दयाल, पतिरखन वर्मा, अजय कुमार सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
i😍😍See the Video:
https://socialsellers.com/videos/product/jd-0-3mf9
😍😍
_Women’s clothes has never looked these amazing before Gorgeous Sana Silk Women’s Sarees ; enhance your beauty with these _
Catalog Name: *Diva Ethnic Sana Silk Sarees Vol 1*
Fabric: Saree – Sana Silk , Blouse – Banarasi Art Silk
Size: Saree Length- 5.5 Mtr, Blouse- 0.8 Mtr
Work : Zari & Border Work
Dispatch: 2 – 3 Days
Designs: 7
Easy Returns Available in Case Of Any Issue
रिपोर्ट-पंडित लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें