
माती माफी के मातेश्वरी गूंगा देवी मंदिर को पर्यटन स्थल घोषित कराएंगे पूरनपुर विधायक, सीएम को सौपा प्रस्ताव, सुनिये खुद उनकी ही जुबानी
पूरनपुर। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान माती माफी स्थित मातेश्वरी गंगा देवी मंदिर को पर्यटन स्थल घोषित कराएंगे। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर ली है ।यह बात स्वयं विधायक बाबूराम पासवान ने कल सपहा के पंडित जिया लाल हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कवि एवं पत्रकार सतीश मिश्र की पुस्तक कलियुग के भगवान के विमोचन के अवसर पर कही। आप भी सुनिए क्या बोले विधायक बाबूराम पासवान-
इससे पहले पत्रकार सतीश मिश्र ने माती देवी मंदिर तक सड़क सही ना होने की बात विधायक के समक्ष रखी और उन्हें बताया कि श्रद्धालुओं को आने-जाने में काफी असुविधा होती है। इस पर विधायक ने सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव भी शासन को भेजने की बात कही। बोले अत्यधिक मोड़े दिक्कत पैदा कर रही हैं फिर भी पूरा प्रयास करेंगे। इस पर पूरे सदन ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें