दुख से बेहाल “सुखलाल”, अपने ही दे रहे दुख, लाइव सुनिये दास्तां, योगीराज में नहीं मिल रहा न्याय
पीलीभीत। उनका नाम सुखलाल जरूर है नाम के हिसाब से बुढ़ापे में सुख मिलना चाहिए लेकिन वो सुख से कोसों दूर हैं।
भाइयों ने ही जमीन और घर छीन लिया। कब्जा देने जाते हैं तो लाठियां फटकार कर भगा देते हैं अपने ही भाई भतीजे। वर्षों से भटक रहे हैं पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। खुद सुनिए सपहा (94 गांव) थाना सेहरामऊ उत्तरी के मूल निवासी सुखलाल राठौर की दर्द भरी कहानी-
देखिए वार वार दे रहे हैं इस तरह का प्रार्थना पत्र लेकिन नहीं होती कार्रवाई
कभी गांव कीचायत ने इस तरह फैसला करके लिख दिया था फैसलानामा लेकिन उस पर भी नहीं हुआ अमल-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें