आवारा पशु को बचाने में रोड से उतरा वाहन, 4 घायल, 2 की हालत गंभीर

घुंघचाई। हाईवे पर बेसहारा पशु बड़े पैमाने पर छोड़े गए हैं जो हादसों का सबब बने हुए हैं। सांडों से बचने के लिए फोर व्हीलर वाहन अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खाई में जा गिरा उसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने हंड्रेड डायल पुलिस को सूचना दी और घायलों को सीएससी भिजवाया गया। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पूरनपुर से बंडा होते हुए पुवायां मैगलगंज को नवीनतम हाईवे का निर्माण विगत दिनों पूरा हो चुका है। जिस पर आए दिन हादसे घटने का नाम नहीं ले रहे हैं। जनपद शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र के गांव नभीची

घायल हरेंद्र सिंह

निवासी मलखान सिंह किसी काम से अपने परिवार और आस-पड़ोस के लोगों के साथ काम से पूरनपुर आए थे जो देर शाम घर वापस लौट रहे थे। जनकापुर भट्टे के पास हाईवे पर बेसहारा पशु को बचाने के चक्कर में वाहन चालक अपना संतुलन खो बैठा और पास की खाई में फोर व्हीलर वाहन जाकर पेड़ से बुरी तरीके से टकरा गया। उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बमुश्किल बाहर निकाला और मामले की सूचना हंड्रेड डायल पुलिस को दी। स्थानीय पुलिस और हंड्रेड डायल पुलिस ने घायलों को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए सीएससी पूरनपुर भिजवाया जहां एक बालिका सहित दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। कोतवाल अतर सिंह भी मौके पर पहुचे। 

रिपोर्ट-पंडित लोकेश त्रिवेदीJ

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
03:10