लाइव देखिये माता रानी के जगराते में लगे जयकारे, कसगंजा में ज्योति के हुए दर्शन

घुंघचाई। नवरात्र पर्व को लेकर 9 दिन तक होने वाले अर्ध रात्रि जगराते का शुभारंभ वैदिक विधि विधान से अखिल भारतीय प्रधान संघ प्रदेश महासचिव ने पूजा अर्चना कर किया। 9 दिन तक महामाई का पावन दरबार सजा रहेगा। देर शाम तक माता रानी का गुणगान होता रहा।

https://youtu.be/WObg3fAYqRw

हर वर्ष की तरह इस बार भी दिलावरपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय के अलावा गांव के पश्चिम में नौ देवी और देवताओं की सुंदर मूर्तियां बनाई गई हैं और नवरात्रि पर्व के पहले दिन रविवार को शाम जगराता आयोजकों की और से

अखिल भारतीय प्रधान संघ प्रदेश महासचिव व भाजपा नेता वीरेंद्र प्रताप सिंह ध्रुव को मुख्य अतिथि के रुप में बुलाया था। उन्होंने देवी देवताओं की वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना कर जागरण का

शुभारंभ किया। पंडित ज्ञानदेव मिश्रा ने सभी कार्यक्रम करवाएं और दूरदराज से आए कलाकारों ने भक्तिमय प्रस्तुतियां देकर समा बांधा। देर रात तक आदि शक्ति मां दुर्गा और अन्य देवी-देवताओं के नाम का गुणगान होता रहा।

कसगंजा में मां की ज्योति की हो रही पूजा

कबीरपुर कासगंज में मां ज्वाला जी से लाई गई ज्योति को गांव के बाजार स्थित मंदिर में दर्शनों के लिए रखा गया है भक्त महामाई की पावन ज्योति के दर्शन कर निहाल हो रहे हैं। जगराता युवकों ने बताया कि नवरात्र के समापन के बाद गाजे बाजे के साथ मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। इस दौरान आरती में भी लोग बढ़-चढ़कर शामिल हुए।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000