
खुटार हाइवे पर वाहनों में भिड़ंत, कई लोग घायल, पुलिस मौके पर
पूरनपुर खुटार रोड पर अभी अभी रुरिया के खालसा गुरुद्वारे से पहले पुल के पास हुई एम्बुलेंस ओर डंपर में जबरदस्त टक्कर। मची अफरातफरी। कई लोग हुए घायल। सूचना पर मौके पर 100 डायल पहुंची। समाचार दर्शन 24 तक यह खबर कजरी स्कूल के हेड कोआर्डिनेटर विजय पाल सिंह ने पहुँचाई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें