
जंगल से निकले बाघ को खेत में देखकर सिट्टी पिट्टी हुई गुम
गजरौला। थाना क्षेत्र के महुआ में ग्रामीण अपने खेत पर कार्य कर रहे थे। अपनी लेबर के साथ राकेश बाबू पत्रकार भी वही थे। पडोस मे गन्ने से बाध निकल कर राकेश बाबू के खेत की तरफ जा रहा था। राकेश वावू ने बाध को देखा तो इनके होश हवाश उड गये। इन्होंने भागकर अपनी जान बचाई।
रिपोर्ट महेंद्र पाल गजरौला
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें