
सड़क दुर्घटना में करेलिया और मैनाकोट के प्रधान घायल, हालत गंभीर
पूरनपुर : पूरनपुर माधोटांडा रोड पर अभी 10 मिनट पहले हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में करेलिया और मैनाकोट के ग्राम प्रधान एक कार की टक्कर से बुरी तरह घायल हो गए

। दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। यह हादसा पूरनपुर से माधोटांडा रोड पर
5 किलोमीटर आगे शारदा राइस मिल के पास हुआ। प्रधान करलिया अजयपाल यादव और मैनाकोट प्रधान बीरसहाय एक ही मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। उन्हें कार ने टक्कर मार दी। कार में सवार लोग एवं चालक मौके की नजाकत
देखते हुए भाग गए। घटनास्थल पर काफी अधिक भीड़ जुट गई। लोग घायलो को अस्पताल ले जाने के बजाय तमाशा देखते रहे और घायल गहरी खाई में पड़े तड़पते रहे।

एम्बुलेंस करीब 30 मिनट बाद पहुची तब तक परिजन निजी कार से घायलो को ले जा चुके थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें