
लोकतंत्र सेनानी शिवसागर लाल का निधन, लाइव देखिये राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
घुंघचाई। क्षेत्र की सिमरा पंचायत निवासी लोकतंत्र सेनानी शिवसागर लाल कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे जिनका उपचार परिजनों द्वारा बरेली में करवाया जा रहा था। जहां उनकी मौत हो गई। मामले की सूचना पर कई गांव से भारी संख्या में लोग उनके गांव जा पहुंचे। इस दौरान प्रशासन की ओर से तहसीलदार आशुतोष कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी कमल सिंह ने परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और अंतिम दर्शन कर पुष्प चढ़ाए। अंतिम यात्रा के दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद थे। श्मशान घाट पर चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने पुलिस टीम के साथ सलामी दी। देखिये लाइव रिपोर्ट-
लोकतंत्र सेनानी कुशल वक्ता थे और वह बाबा जयगुरुदेव के अनुयाई थे। इस दौरान दूरदराज क्षेत्रों में उनके प्रवचन के कार्यक्रम होते रहते थे जिसमें उन्हें सुनने के लिए भारी संख्या में संगत के लोग पहुंचते थे। लोकतंत्र सेनानी की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका था। वे अपने पीछे पुत्र राम लखन महेश के अलावा भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। अंतिम संस्कार में प्रमुख रूप से लोकतंत्र सेनानी संरक्षक मंगली प्रसाद हरिओम अवस्थी लाला श्री कृष्ण अरुणा शंकर शुक्ला माखनलाल ओमप्रकाश रामाधार मिश्रा सुंदरलाल सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। देखिए लाइव रिपोर्ट-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें