
नवनिर्मित पुलिया में पड़ी दरारें, हादसे की आशंका
पूरनपुर: हाल ही में बनी पुलिया में भ्रष्टाचार का दीमक लग गया। पुलिया में दरारें पड़ गई हैं। इसके चलते कभी भी कोई भी बड़ी अनहोनी हो सकती है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में घोटाले का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत डीएम से की गई है। इसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
ग्राम पंचायतो में विकास कार्य को लेकर सरकार करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है। इन दिनों ग्राम पंचायत में पंचायत सचिव, प्रधान व रोजगार सेवक मिलकर निर्माण कार्य में जमकर लूट खसोट मचाए हुए। निर्माण कार्य में जमकर धांधली की जा रही है। इसके चलते सरकारी धन का बंदरबांट हो रहा है। कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव जमुनिया में कुछ दिन पूर्व भी ग्राम पंचायत स्तर पर पुलिया का निर्माण हुआ था। पुलिया बनने के कुछ दिन बाद ही उसमें दरारें पड़ गई है। इससे हादसा होने की संभावना बनी हुई है। इस पुलिया का निर्माण ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक व सचिव के द्वारा बनवाया गया था। शमशान घाट को जाने वाले रोड की पुलिया पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। निर्माण कार्य में धांधली को लेकर ग्रामीणों ने रोष व्याप्त किया है। इसके अलावा कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव देवीपुर, बंदरभोज, ककरौआ, सेल्हा, नवदिया धनेश सहित दर्जनों गांव में निर्माण कार्य में जमकर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है।
रिपोर्ट-शैलेंद्र शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें