लाइव देखिये किस तरह पीलीभीत के एसपी ने गांधी जयंती पर दिलाई शपथ और चलाया स्वच्छता अभियान
गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
पीलीभीत। बुधवार को पुलिस लाइन पीलीभीत में गाँधी जयन्ती व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर अभिषेक दीक्षित पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा गांधीजी व लाल बहादुर शास्त्री जी के फोटो पर पुष्प माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को गांधी जी के विचारों पर चलने के लिए शपथ दिलाई गई। लाइव देखिये-
पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस कर्मियों को गांधी जयंती के पावन अवसर पर प्रतिज्ञा दिलाई कि देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा तन मन धन से सभी करेंगे मैं अपने कर्म एवं वचन से सभी धर्मों का बराबर सम्मान करुंगा और ऐसा कोई काम नहीं करूंगा जिससे किसी धर्म संप्रदाय को किसी प्रकार की कोई ठेस ना पहुंचे। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक ने
पुलिस लाइन परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई अभियान शुरू किया तथा प्रतिसार निरीक्षक को पुलिस लाइन परिसर की साफ सफाई कराने के लिए निर्देशित किया तथा अपने वाचक को सभी थानों पर साफ सफाई कराने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित करने के लिए कहा गया।इसके अलावा विद्यालयों मे गांधी जी एवं शास्त्री जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई विद्यालयों में अध्यापकों ने गांधीजी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए ।
रिपोर्ट-कृष्ण गोपाल मिश्र
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें