पदयात्रा में मां पूर्णागिरि जी के दर्शन को जा रहे खीरी की श्रद्धालु को ट्रक ने रौंदा, मौत
गजरौला। पीलीभीत नेशनल हाईवे पर अज्ञात ट्रक चालक ने पूर्णागिरि जा रहे पदयात्रा की ठेली के व्यक्ति को ट्रक चालक ने रौंद दिया। कफिल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। पदयात्रा ठेली के लोगों ने बताया है कि कपिल उम्र 19 वर्ष पुत्र तिलकराम जिला लखीमपुर थाना बरौली गांव वरौली का रहने वाला है और वह अपने ममेरे भाई अनिल पुत्र तुलसीदास के साथ मां पूर्णागिरि के लिए दर्शन के लिए पदयात्रा पर जा रहे थे। तभी थाना गजरौला क्षेत्र के पिपरिया नवदिया के मोड़ के पास पूरनपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आते हुए ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने गजरौला पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे गजरौला थाना प्रभारी नरेश कुमार कश्यप ने शव को कब्जे में लेकर मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट-महेंद्र पाल गजरौला
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें