15 हजार के इनामी आरोपी को बिलसंडा पुलिस ने दबोचा, जेल भेजा
सचिवालय में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी लगवाने को हड़पे थे पांच लाख
बिलसंडा : सचिवालय में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख हड़पने वाले आरोपी को बिलसंडा पुलिस ने धर दबोचा। उसे पकड़ने में नाकाम रहने पर पुलिस ने इनाम भी घोषित कर दिया था।
इंस्पेक्टर मनोज त्यागी ने बताया कि बिलसंडा कस्बे के मोहल्ला हाथीखाना निवासी प्रवीण कुमार शुक्ला ने एक साल पूर्व बीसलपुर के रसिया खानपुर गांव निवासी राजीव शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि राजीव ने सचिवालय में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर पीड़ित से पांच लाख रुपये लिए थे। जिसके बाद झांसा देते हुए नौकरी से जुड़े फर्जी अभिलेख बनाकर भी दे दिए। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच की, तो मामला सही पाया गया। काफी प्रयास के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर राजीव पर 15 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उसके बिलसंडा के मदनमोहन कॉलोनी में रहने की सूचना मिली। जिसके बाद शुक्रवार सुबह उसको वहीं से गिरफ्तार किया है। श्री त्यागी ने बताया कि कुछ अन्य लोगों से भी उसके द्वारा नौकरी के नाम पर ठगी करने की जानकारी मिली है, जिसकी जांच जारी है।
रिपोर्ट-पंकज मिश्रा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें