♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

किसान महासभा में गन्ना मूल्य बढ़ाने सहित रखी गईं कई मांगें, लाइव देखिये किस किस का मिला समर्थन

किसान महासभा में गन्ना मूल्य बढ़ाने सहित रखी गयीं कई मांगें

– मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को देकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग

(लखीमपुर से निर्जेश मिश्र की रिपोर्ट)

लखीमपुर-खीरी। सोमवार को पलियाकलां स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति में किसान महासभा का आयोजन किया गया। सभा में क्षेत्र के सैकड़ों किसानों सहित सोसायटी चेयरमैन व पूर्व ब्लाक प्रमुख गुरुप्रीत सिंह जाॅर्जी (ढिल्लन) ने भी हिस्सा लिया।

सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख ने कहा कि किसानों की समस्याएं दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं। कोई भी जिम्मेदार अधिकारी किसानों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए ठोस कदम नहीं उठा रहा है। जिस कारण किसान आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो जाता है। उन्होंने कहा कि आज की स्थिति यह है कि बजाज चीनी मिल प्रशासन द्वारा किसानों का भुगतान समय से नहीं दिया जा रहा है। इस वजह से किसानों के बच्चों का शिक्षण कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। स्कूलों की फीस न जमा कर पाने के कारण बच्चों को स्कूलों से निकाल दिया जाता है और उसका सारा जीवन अंधकारमय हो जाता है। इसके अलावा उनके दैनिक खर्चे भी पूरे नहीं हो पा रहे हैं। अपनी व अपने परिवार की जीविका चलाने के लिए किसान कर्ज में डूबता जा रहा है। सभा को अध्यक्ष विकास कपूर (विक्की), डा. यूपी दीक्षित, करतार सिंह, जोगेन्द्र सिंह, सन्तराम, रामनिवास सहित तमाम किसानों ने सम्बोधित किया। उसके बाद सभी किसानों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में गन्ने का मूल्य बढ़ाकर 450 रुपये प्रति कुन्तल कराने, मिल प्रशासन पर अब तक का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान तत्काल दिलाए जाने, 14 दिन के अन्दर गन्ना मूल्य का भुगतान कराने, मिल प्रशासन द्वारा 14 दिन में भुगतान न देने की स्थिति में 100 रुपये प्रति कुन्तल के हिसाब से किसानों को प्रतिकर दिलाने व खेतों में गन्ने की पत्ती जलाने पर लगाये गये प्रतिबन्ध को हटाकर कम से कम एक वर्ष का समय दिलाए जाने की मांग की गयी है। उपरोक्त मांगों को पूरा न करने की स्थिति में आन्दोलन की चेतावनी भी दी गयी है। इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

अधिवक्ता संघ ने किया किसानों का समर्थन करने का एलान

पलियाकलां-खीरी। पलिया बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण भी किसानों के आन्दोलन में कूद पड़े हैं। एडवोकेट रामप्रकाश पाल व जीवनप्रकाश मेनरो ने एलान किया कि किसानों की आरपार की लड़ाई में अधिवक्ता संघ भी कन्धे से कन्धा मिलाकर साथ चलने को तैयार है। उन्होंने कहा कि आगामी 11 दिसम्बर को सुबह 11:00 बजे सभी किसान सहकारी समिति में एकत्र हों। उसके बाद शाम चार बजे तक चक्काजाम जारी रहेगा। जाम के दौरान किसी भी प्रकार के छोटे-बड़े वाहनों का अावागमन नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक वह इस आन्दोलन को जारी रखेंगें। इस वृहद आन्दोलन को सफल बनाने के लिए हम सभी किसान भाईयों को एकजुट होना पड़ेगा। क्योंकि अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता। इसलिए “संघे शक्ति कलियुगे” की तर्ज पर हम सबको एक होना बहुत जरूरी है।

व्यापार मण्डल व अन्य संस्थाओं ने भी दिया किसानों को समर्थन

पलियाकलां-खीरी। आगामी 11 दिसम्बर को होने वाले जक्काजाम को सफल बनाने के लिए व्यापार मण्डल के दोनों गुटों के अध्यक्ष अनूप मिश्रा व सन्तोष शाह “मुन्ना”, पलिया ट्रक/बस यूनियन, डाॅक्टर भीमराव अम्बेडकर समिति, शहीद भगत सिंह मानव सेवा संस्थान के महामन्त्री जफर अहमद “टीटू”, समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष जावेद अख्तर, कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष सचिन शाह, बसपा के विधानसभा अध्यक्ष अोमप्रकाश गौतम, ब्लाक क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान व ब्लाक प्रमुख ने भी पूर्ण समर्थन देने का एलान कर दिया है। इसके अलावा किसानों द्वारा क्षेत्रीय विधायक रोमी साहनी व सांसद अजय मिश्र “टेनी” को भी पत्र भेजकर समर्थन देने का अनुरोध किया गया गया है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी को पत्र देकर पुलिस तैनात कराने का आग्रह किया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image