♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़े परिषदीय स्कूलों के बच्चे, दिखाया दमखम

अमरैयाकलां (पीलीभीत)। संकुल भगवंतापुर की संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एक दिवसीय धुरियापलिया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में बीईओ सुरेशपाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन प्रधान सत्यनारायण सिंह यादव एवं संकुल प्रभारी सूर्यप्रकाश गंगवार ने हरी झंडी दिखाकर किया।
संकुल भगवन्तापुर की संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता धुरियापलिया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित हुई। इसमें 21 प्राथमिक और 10 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से प्रारम्भ हुई। इसमें 50, 100, 200, 400, 600 मीटर की रिले दौड़ , खो-खो, लम्बीकूद, ऊँचीकूद, कबड्डी, सुलेख,

 

चक्का फेंक, गोला फेंक आदि प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्राथमिक स्तर की बालिका वर्ग एवं बालक वर्ग में क्रमशः प्रथम स्थान में 50 मीटर में भगवंतापुर की पूनम, मंझारा के पवन, 100 मीटर में पताबोझी की नीलम, मैनीगुलड़िया के अमृतपाल, 200 मीटर में भगवंतापुर की पूनम, भगवंतापुर के विजय विजयी रहे तथा द्वितीय स्थान में बालिका एवं बालक वर्ग में क्रमशः पर 50 मीटर में पताबोझी की नीलम, फैजुल्लागंज के अखिलेश, 100 मीटर में मैनीगुलड़िया की किरनदीप कौर, भगवंतापुर के विजय, 200 मीटर में पताबोझी की नीलम, फैजुल्लागंज के अखिलेश विजयीरहे। तथा तृतीय स्थान में बालिका एवं बालक वर्ग में क्रमशः पर 50 मीटर में मैनीगुलड़िया की लवप्रीतकौर, भगवंतापुर के जसपाल, 100 मीटर में फैजुल्लागंज की करीना, फैजुल्लागंज के अखिलेश, 200 मीटर में फैजुल्लागंज की निशा, मैनीगुलड़िया के अमृतपाल रहे। सुलेख प्रतियोगिता में धुरियापलिया की साजिया बी प्रथम और शिफा बी द्वितीय, भगवंतापुर के विजयकुमार तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी में बालिका वर्ग में फैजुल्लागंज प्रथम और मंझारा द्वितीय स्थान पर रही।
जूनियर स्तर की कबड्डी में बालिका बर्ग में धुरियापलिया प्रथम और फैजुल्लागंज द्वितीय स्थान पर रही
जूनियर स्तर की बालक वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में फैजुल्लागंज के संदीप प्रथम और अरविंद द्वितीय और पताबोझी के राहुल तृतीय स्थान पर रहे और 200 मीटर में फैजुल्लागंज के गोविंद प्रथम और संदीप द्वितीय और

पताबोझी के राहुल तृतीय स्थान पर रहे और 400 मीटर में मंझारा के शिवकुमार प्रथम, फैजुल्लागंज के गोविंद द्वितीय और पताबोझी के विपिन तृतीय स्थान पर, 600 मीटर में फैजुल्लागंज के गोविंद प्रथम, मंझारा के शिवकुमार द्वितीय, पताबोझी के राहुल तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर स्तर की बालिका वर्ग में 100 मीटर में मंझारा की लक्ष्मी प्रथम, मैनीगुलड़िया की सबीना द्वितीय, फैजुल्लागंज की काजल तृतीय, 200 मीटर में मैनीगुलड़िया की सबीना प्रथम, फैजुल्लागंज की काजल द्वितीय, भगवंतापुर की राखी तृतीय स्थान पर रही और 400 मीटर में मैनीगुलड़िया की सबीना प्रथम, भगवंतापुर की राखी द्वितीय और छाया तृतीय स्थान पर रही। जूनियर स्तर के बालक वर्ग में गोला फेंक में मंझारा के बृजेश कुमार प्रथम, फैजुल्लागंज के संदीप द्वितीय और रवि तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग स्तर में गोलाफेंक में धुरियापलिया की सोनी प्रथम, पताबोझी की फूलमती

द्वितीय, फैजुल्लागंज की ज्योति तृतीय स्थान पर रही।चक्का फेंक में बालिका वर्ग में फैजुल्लागंज की शोभा प्रथम, मंझारा की ऊषा द्वितीय और धुरिया पलिया की सोनी तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के समापन पर खंड शिक्षाधिकारी सुरेशपाल ने सभी विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरण किए तथा। इस प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से संकुल प्रभारी

सूर्यप्रकाश गंगवार, एबीआरसी वासुदेव यादव, नन्दकिशोर, रईस अहमद, अर्जुनसिंह गंगवार, पवन कसाना, पूरनलाल, सर्वेशकुमार स्वर्णकार, राधाकृष्ण कुशवाहा, संतोषकुमार, महेश मौर्य, विमल कुमार, निधि दिवाकर, पारुल गंगवार, विक्की सोनकर, सर्वेश गंगवार, जितेंद्र कुमार, अनिल गंगवार, वेदप्रकाश, मनोजराना, वसीम अकरम, भूपेंद्र गंगवार, हरजिंदर सिंह आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट-आरके कुशवाहा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000