पुलिस के चौकीदार मंगूलाल बने सिमराया के ग्राम प्रधान, चौकीदारी से पहले ही दे चुके इस्तीफा
घुंघचाई। मतदाता कब किसका भाग्य उदय कर दे कहा नहीं जा सकता। चौकी के चौकीदार को मतदाताओं ने सर माथे पर वोट देकर गांव की सत्ता विकास के लिए दे दी। लोग बधाई संदेश दे रहे हैं। वही आर्थिक तंगी होने के कारण समर्थकों ने जिस जज्बे के साथ चौकीदार को गांव का प्रधान बना दिया और सभी उसके नेक दिल इरादों पर विकास में सहभागिता निभाने की बात कहते देखे गए लोग बधाई संदेश देकर शुभकामनाएं दे रहे हैं।
घुंघचाई चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिमराया में इस बार परसीमन परिवर्तित होने के कारण एससी ग्राम प्रधान की पुरुष सीट आई थी। लड़ने को कई राजनीति लोगों ने चुनाव में लड़ने के लिए कमर जरूर कसी थी लेकिन परिसीमन के कारण अपने पैर पीछे खींच दिए। इस दौरान ग्राम पंचायत के गांव फतेपुर से घुंघचाई चौकी के चौकीदार मंगूलाल
जो रचनात्मक सामाजिक कार्यों में गांव के सभी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे थे लोगों ने उनको इस बार प्रधान पद का प्रत्याशी बना दिया। लोगों के कहने पर चौकीदार पद से पहले ही विभाग को इस्तीफा लिखकर दे दिया था कि यदि चुनाव में जीत मिली तो इस पद से विमुख होकर जनता की सेवा करूंगा। हुआ भी ऐसा ही विपक्ष में लड़ रहे प्रतिद्वंदी को कई कद्दावर नेता जो जिले की राजनीति में दखल रखते हैं लड़ा रहे थे लेकिन चौकीदार की लोकप्रियता के कारण उन सभी को मुंह की खानी पड़ी और चौकीदार इस बार गांव के मतदाताओं की पहली पसंद बनकर गांव की सरकार के सरताज बन गए। लिंक पर क्लिक करके सुनिये उनकी बात-
https://youtube.com/shorts/iTFOAzDTY38?feature=share
चौकीदार मंगूलाल ने बताया कि वे पहले भी गांव की जनता की सेवा करते रहे। अब लोगों ने सिर्फ उनके लिए उनके विकास के लिए मुझे चुना है तो पूरे तरीके से उनको सम्मान दिलाया जाएगा। विकास के सभी कार्य ग्राम पंचायत में सभी के सहयोग से किए जाएंगे। चौकीदार की जीत पर सभी लोग बधाइयां दे रहे हैं।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें