वन मंत्री ने टाइगर रिजर्व के पर्यटन सत्र का किया गया आनलाइन शुभारम्भ, सैर को उमड़े पर्यटक
इस वर्ष मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा पीलीभीत टाईगर रिजर्व हेतु रेस्क्यू सेंटर व रि-वाइडिंग सेंटर खोलने हेतु किया गया अनुमोदन
रेस्क्यू सेंटर में वन्य जीवों के रेस्क्यू करने हेतु समस्त संसाधन होगें उपलब्ध- मंत्री
पीलीभीत। वन मंत्री दारा सिंह चैहान द्वारा आॅनलाइन माध्यम में आज पीलीभीत टाइगर रिवर्ज वर्ष 2020-2021 के पर्यटन सत्र का शुभारम्भ बनकटी रोड, पीलीभीत पर स्थापित सिग्नेचर गेट से किया गया। इस वर्ष पीलीभीत टाइगर रिजर्व के लिए सबसे बडी उपलब्धि मुख्यमंत्री जी द्वारा टाईगर रिजर्व के लिए एक रेस्क्यू सेंटर व रि-वाइडिंग सेंटर खोलने के लिए अनुमोदन किया गया है और आने वाले दिनों में उपरोक्त सेंटरों के माध्यम से टाइगर रिजर्व को और अच्छी व्यवस्थाऐं प्राप्त हो सकेगीं। रेस्क्यू संेटर में वन्य जीव के रेस्क्यू करने हेतु समस्त संसाधन उपलब्ध होगें तथा रि-वाइडिंग सेंन्टर खोलने से मानव वन्य जीव संघर्ष में कमी आयेगी। इस वर्ष टाइगर रिजर्व पीलीभीत वर्ष 2020-2021 का पर्यटन सत्र के शुभारभ पर घोषणा की गई। जो जनपद के लिए बडी उपलब्धि है।
इस अवसर पर मंत्री जी द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत पर्यटकों के बेहतर से सुविधाऐं उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल पर 04 थारू हट, 01 ट्री हट एवं 01 बैम्बू हट सहित अन्य भी व्यवस्था पर्यटकों के लिए उपलब्ध हैं तथा सफारी हेतु 05 टाटा जीनाॅन सफारी गाड़ी, 16 प्राइवेट जिप्सी तथा 50 टूरिज्म हेतु गाइड उपलब्ध है तथा पर्यटकों की सुविधा के लिए वन विभाग द्वारा नेहरू ऊर्जा उद्यान पर 03 टाटा जीनाॅन गाडी तथा बुकिंग काउन्टर खोला गया है।
इसी प्रकार 02 टाटा जीनाॅन सफारी गाड़ी महोफ रेंज परिसर तथा 16 प्राइवेट जिप्सी मुस्तफाबाद वन विश्राम भवन पर उपलब्ध है। इसके साथ ही साथ पर्यटकों के लिए जंगल किनारे स्थित ग्रामों में होम स्टे की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इसके साथ ही साथ पीलीभीत टाइगर रिजर्व में चूका (पिकनिक स्पाॅट) भ्रमण हेतु वन विभाग के गाइड की देख रेख में गांधी स्टेडियम, आसाम रोड चैकी, छतरी चैराहा व नेहरू पार्क से निःशुल्क 04 बसों द्वारा प्रत्येक शानिवार व रविवार को सेवा उपलब्ध कराई जायेगी।
इस अवसर पर विधायक बरखेड़ा किशनलाल राजपूत, विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, जिलाधिकारी पुलकित खरे व पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश द्वारा संयुक्त रूप से महोफ रेंज गेट टाइगर रिजर्व पीलीभीत का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर वन्य जीव का लुप्फ़ उठाने आये पर्यटकों को सफारी गाडियों के माध्यम से गाइडों के साथ हरी झण्डी दिखाकर भ्रमण हेतु रवाना किया गया।
इस अवसर पर विधायक बरखेड़ा किशनलाल राजपूत, विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान, जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव प्रताप सिंह, जिलाधिकारी पुलिस खरे, पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश, उपनिदेशक पीलीभीत टाईगर रिजर्व नवीन खण्डेलवाल, सीएफ ललित कुमार वर्मा,, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी संजीव कुमार / वन विभाग के अन्य अधिकारीगण सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, मीडिया बन्धु एवं दूर दराज से आये लोग उपस्थित रहे।
सीएफ ने एसडीओ माला यूसी राय व महोफ रेंजर आरिफ जमाल के साथ महोफ और मुस्तफाबाद में नारियल फोड़कर व फीता काटकर सत्र का शुभारंभ किया। चूका बीच पर काफी संख्या में पर्यटक उमड़े। निजी वाहनों से भी चूका जाने की अनुमति दी गई थी इसके चलते जाम लग गया और चूका की पार्किंग भर जाने से लोग काफी देर फंसे रहे।
नैनीताल की भांति चूका पर लीजिए नौकायन का मजा, हुआ शुभारम्भ
अभी तक लोग वोटिंग के लिए नैनीताल जाते थे और अब इसका आनंद चुका पिकनिक स्पॉट पर ही मिल सकेगा। शारदा सागर के अथाह जल में मोटर बोट से सैर कर सकेंगे। बरखेड़ा विधायक किशन लाल राजपूत चूका पहुंचे और उपनिदेशक के साथ शारदा सागर जलाशय में वोटिंग करके नौकायन का शुभारंभ किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें